
नापासर टाइम्स। कस्बे में पिछले काफी दिनों से विद्युत निगम और जलदाय विभाग की घोर बेपरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है,कस्बे में लगभग सभी मोहल्लों में आमजन को भीषण गर्मी में बिजली और पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है,ऐसे लग रहा है कि नापासर का कोई धणी-धोरी नही है,किसी जनप्रतिनिधि को भी कोई लेना देना नही है,कस्बे की जनता त्रस्त है,राज्य में भाजपा की सरकार,क्षेत्र के विधायक सरकार में मंत्री और नापासर कस्बा भाजपा बहुल क्षेत्र होने के बावजूद यहाँ पर विद्युत निगम व जलदाय विभाग के अफसर व कर्मचारी ढंग से काम नही कर रहे है,कोई सुनवाई नही हो रही है,पेयजल आपूर्ति का संचालन ठेकेदार के आदमियों द्वारा सही नही किया जा रहा है,मनमर्जी हो रही है,सरकार के लाखों रु अवैध कर्मचारी अवैध ढंग से उठा रहे है,लोग पीने के पानी को भीषण गर्मी में तरस रहे है,महंगे दामो में पानी खरीदना पड़ रहा है,वहीं कस्बे में बाजार क्षेत्र,हनुमान वाटिका,पारीक मोहल्ला,हरिरामपुरा सहित अनेकों क्षेत्रो में दिनभर बिजली की आवाजाही लगी रहती है,जिससे गर्मी में लोगो को परेशान होना पड़ रहा है,बार बार बिजली कटौती से आमजन भीषण गर्मी में हैरान परेशान है कही कोई सुनवाई नही है।