नापासर रिको एरिया में धर्मकांटे हेतु भूखंड की ई नीलामी शुरू

    नापासर टाइम्स। रीको औद्योगिक क्षेत्र करणी (एसजीसी), औद्योगिक क्षेत्र करणी (विस्तार), औद्योगिक क्षेत्र खारा (आईजीसी), औद्योगिक क्षेत्र नापासर एवं औद्योगिक क्षेत्र नोखा (विस्तार) में वाणिज्यिक भूखण्डों की भव्य ई-नीलामी शुरू हो गई है। रीको इकाई कार्यालय बीकानेर के अधीन औद्योगिक क्षेत्र बीछवाल (एसडब्ल्यूएम) तथा खारा (आईजीसी) में रहवासीय 08 भूखण्डों, औद्योगिक क्षेत्रों बीछवाल (एसडब्ल्यूएम) में 01 संस्थानिक भूखण्ड, नापासर में 01 व्यवसायिक भूखण्ड (धर्मकांटा), करणी (एसजीसी) में 01 व्यवसायिक भूखण्ड (नर्सिंग होम), करणी (विस्तार) में 02 व्यवसायिक भूखण्ड एवं नोखा (विस्तार) में 04 व्यवसायिक भूखण्डों की भव्य ई-नीलामी का आयोजन किया जा रहा है।