


नापासर टाइम्स। क्या हादसे का इंतजार कर रहा है विद्युत निगम,आम रास्ते पर जर्जर पोल से हर पल भय बना हुआ है,कस्बे में देशनोक बाईपास सड़क पर रामदेव जी जूना मंदिर के पास मुख्य सड़क पर विद्युत निगम का पोल जर्जर पड़ा है जो कभी भी गिर सकता है,यहां के निवासी मुकेश सुथार ने कई बार विभाग को अवगत करवा दिया लेकिन सुनवाई नही है,सुथार ने बताया कि पोल टूटा हुआ है जो कभी भी गिर सकता है जनहानि हो सकती है,वर्तमान में आंधी तूफान का मौसम चल रहा है।
