देशनोक सड़क पर हादसे में घायल हुए कल्याणसर के दिलीप सिंह ने तोड़ा दम

    नापासर टाइम्स। कस्बे में सोमवार शाम को देशनोक सड़क पर गौशाला के पास सड़क हादसे में घायल हुए कल्याणसर के दिलीप सिंह ने सोमवार रात को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया,हैड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है,परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। सोमवार शाम को स्कॉर्पियो और बाईक की टक्कर में बाईक सवार कल्याणसर का दिलीप सिंह घायल हो गया था।