
नापासर टाइम्स। अभी अभी कल्याणसर सड़क पर गोशाला के पास हुआ हादसा,बाईक व स्कॉर्पियो की टक्कर,बाईक सवार गम्भीर घायल हुआ है। सूचना मिलने पर थाने से हैड कांस्टेबल गोकुलचंद मीणा मौके पर पहुंचे,घायल बाईक सवार कल्याणसर निवासी दिलीप सिंह को गम्भीर अवस्था मे बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। स्कॉर्पियो चालक को भी चोटे आई है,स्कॉर्पियो क़ुद्स गांव की बताई जा रही है।