नापासर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जनों को किया गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। जुआ सटटा के खिलाफ नापासर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जनों को गिरफतार किया है,मुल्जिमानों से 25440 रुपये जुआ राशि जब्त की गई। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार व  पार्थ शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत गंगाशहर बीकानेर के निकट सुपरविजन व थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह उप निरीक्षक के निर्देशन में अवैध जुआ सटटा के खिलाफ कार्यवाही के तहत थाना नापासर की  टीम द्वारा शनिवार देर रात को नापासर-गाढवाला सडक भारतमाला पुलिया के नीचे रोही नापासर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते सुनील जाट,शिवलाल जाट,सोहनलाल जाट व ईश्वरराम जाट निवासी गाढ़वाला को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानों से 25440 रुपये जुआ राशि जब्त की गई। टीम में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, किशन सिंह हैड कांस्टेबल,सुरेंद्र व वीरेंद्र कॉन्स्टेबल शामिल रहे।