

नापासर न्यूज। 19 वर्षीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र अतीक मोहम्मद का केशव विद्यापीठ स्कूल में बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया व एएसआई संतोषनाथ द्वारा सम्मान किया गया,इस अवसर पर संचालक मनोज आसोपा ने विद्यालय की खेलकूद गतिविधियों की जानकारी दी,प्रधान आसोपा ने कहा कि कस्बे में प्रतिभाएं छुपी हुई है जिन्हें संवारने आगे बढाने की आवश्यकता है,अतीक मोहम्मद आगे चलकर क्रिकेट में कस्बे का नाम रोशन करेगा।

