


नापासर टाइम्स। कस्बे में पुलिस थाने के सामने स्थित श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में बुधवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,डुंगरपुरी मित्र मंडल के तत्वाधान में शाम को सवा चार बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा,लाडनूं की कोमल पारीक एंड पार्टी द्वारा संगीतमय पाठ किये जायेंगे,गोपी किशन लखाणी ने बताया कि रात्रि को आयोजित जागरण में प्रसिद्व कलाकार
विनोद स्वामी सरदारशहर,रवि भाट जोधपुर,नरपत नागौरी बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे,रात्रि सवा बारह बजे बाबा की ज्योत होगी,प्रसाद वितरण होगा,महोत्सव के लिए मन्दिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है,कार्यक्रम का वीणा डिजिटल यू ट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण होगा।
