नापासर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,60 टीमें ले रही है भाग,पहला मैच तेजरासर ने जीता

नापासर न्यूज। नापासर के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा एवं सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तवानिया ने फीता काटकर एवं टॉस करके किया,आयोजन समिति के यशपाल मनीष सिद्व ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा एवं टेनिस बोल द्वारा खेला जाएगा,इस टूर्नामेंट में कुल 60 टीम भाग लेगी,एक दिन में कुल 5 मुकाबले होंगे,इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला नापासर पुलिस थाना एवं तेजरासर के बीच हुआ है जिसमे तेजरासर टीम विजयी रही,इस अवसर पर प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि खेलो से आपसी सदभाव बढ़ता है,साथ ही मनोबल मजबूत होता है, खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।