बीकानेर हरिद्वार ट्रेन ठहराव का केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने किया शुभारंभ,नागरिकों ने किया अभिनंदन

 

नापासर टाइम्स। बीकानेर हरिद्वार ट्रेन का अब नापासर स्टेशन पर भी होगा 2 मिनट का ठहराव,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को सुबह नापासर रेलवे स्टेशन पहुंचकर हरिद्वार से आने वाली ट्रेन को कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले दिल्ली से ट्रेन द्वारा नापासर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का नापासर कस्बे वासियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए कुछ मांगे रखी। भाजपा नेता मोहन कस्वां एवं संघर्ष समिति संयोजक रामरतन सुथार ने नापासर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्प्ले के साथ-साथ रेलवे फाटक की समस्या को लेकर ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी रखी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नापासर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ग्रामीणों युवाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर एडीआरएम सतीश सिंह चौहान,डीसीएम अनिल कुमार रेन, वरिष्ठ मंडल अधीक्षक नीरज कुमार, मंडल यातायात निरीक्षक मनोज शर्मा, सहित नापासर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष किशन लाल मोहता, नापासर व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांड्या, प्रादेशिक माहेश्वरी समाज से बाबूलाल मोहता सहित नागरिक व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मौके पर ही रेलवे अधिकारियों को कहा कि जल्द ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्प्ले एवं आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का स्टेटमेंट बनाकर भिजवाए,ताकि इसको अति शीघ्र स्वीकृत करवा दिया जायेगा,केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि नापासर की जनता द्वारा मुझे जो मान सम्मान मिला है उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा, नापासर के लोग मुझे हिंदुस्तान के हर क्षेत्र में मिलते हैं और उन लोगों से हमेशा सांस्कृतिक आध्यात्मिक धार्मिक बातें ही सुनने को मिलती हैं, नापासर अपने आप में एक धर्म नगरी है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ में एवं 500 वर्ष पुराना राम मंदिर बनवाना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है बनारस में मां गंगा और विश्वनाथ मंदिर के बीच 354 अलग-अलग समाज के लोग रहते थे उनको बिना विवाद हटाना और कॉरिडोर बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नापासर में विकास को लेकर किसी प्रकार की धन बल की कमी नहीं रहने देंगे, उन्होंने कहां की नापासर के युवाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने निरंतर हरिद्वार ट्रेन के ठहराव को लेकर मुझे अवगत करवाने का कार्य किया गया, आज नापासर में हरिद्वार ट्रेन के ठहराव को देखकर मैं रेल मंत्री वैष्णव को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करना चाहता हूँ,हरिद्वार से चलकर नापासर आई ट्रेन में नापासर की करीब 15 सवारी रेलवे स्टेशन पर उतरी, एक 15 वर्षीय बालिका ने केंद्रीय मंत्री को ट्रेन का नापासर में ठहराव होने के लिए बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की,इसी प्रकार हरिद्वार से यात्रा करके आये नापासर स्टेशन उतरे एक परिवार की महिला विनीता तापड़िया ने केंद्रीय सरकार एवं केंद्रीय मंत्री मेघवाल,रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब हम इस ट्रेन से नापासर रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं।