नापासर टाइम्स। शनिवार को शरद पूर्णिमा पर हनुमान मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ रही,धार्मिक अनुष्ठान हुए,यहां चोतीना कुंआ पुलिस थाने के पास श्री डुंगरपुरी हनुमान मन्दिर में शनिवार को शरद पूर्णिमा चन्द्रग्रहण के अवसर पर दोपहर संगीतमय सुंदरकांड पाठ, ज्योत व प्रसाद का कार्यक्रम हुआ,यहां पर रात्रि को सूतक काल मे कीर्तन सत्संग होगा व ग्रहण काल मे पंडित केदार महाराज के सानिध्य में हवन होगा,हनुमान धोरा,पट्टा बास हनुमान मंदिर,जाट मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई।
गाढ़वाला स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में शनिवार अलसुबह से दोपहर तक भक्तों का तांता लगा रहा,नापासर,गाढ़वाला,बीकानेर आदि जगहों से श्रद्धालु पैदल भी धोक लगाने पहुंचे। शाम को चार बजे बाद सूतक काल मे मंदिरों के पट बन्द हुए।