नापासर 132 केवी से जुड़े रामसर किल्चू कल्याणसर और केसरदेसर जाटान व बोहरान गांवों में बुधवार को बिजली रहेगी बन्द

नापासर टाइम्स। एलएनटी कम्पनी द्वारा विद्युत सुधार सबंधी कार्य के चलते नापासर 132 kv से निकलने वाले 33 kv फीडर रामसर किल्चू कल्याणसर और केसरदेसर जाटान व बोहरान की विद्युत सप्लाई बुधवार सुबह 7:30 से 9 बजे तक बंद रहेगी,यह जानकारी कर्मचारी आर के ने सहायक अभियंता के हवाले से दी है।