नापासर बाजार में शाम को मचा हड़कंप,नगरपालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,ईओ ने कहा बिना भेदभाव आगे भी रहेगी जारी,देखे फ़ोटो व वीडियो


नापासर टाइम्स। कस्बे के लिए शुक्रवार का दिन नगरपालिका प्रशासन की कार्यवाई का रहा,सुबह सड़क सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए निर्देशों पर राजस्थान स्टेट हाइवे बी 20 बीकानेर-जसरासर सड़क पर नापासर में रेलवे फाटक के पास बीकानेर रोड़ से चुंगी चौकी,सींथल बाईपास पर सड़क किनारे खोखेंनुमा दुकानों,अवैध कब्जों,अतिक्रमणों को हटवाया गया,दो दो जेसीबी मशीनों और नगरपालिका के कार्मिकों ने सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स,होटलों के आगे लगे छप्परों,खोखो को हटाया,आरजेएसएच के ऐईन निखिल,पीडब्ल्यूडी ऐईन रघुवीर बीठू,नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी श्रीमति अलका बुरड़क,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार मौके पर पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। कई दुकानदारों,होटलों वालो ने बताया कि पहले नोटिस नही देकर अचानक कार्यवाई की गई है,वहीं आरजेएसएच के एईन ने बताया कि जब से रोड़ एक कार्य शुरू हुआ था तब से कई बार इनको अवगत करवाया गया है। अधिशासी अधिकारी अलका बुरड़क ने बताया कि जिला कलेक्टर के सख्त आदेश है कि स्टेट हाइवे पूरा क्लीयर हो,सड़क किनारे बीच सेंटर से 12 मीटर तक का क्षेत्र खाली रहे,आदेशो की पालना करवाने में पीडब्ल्यूडी विभाग का नगरपालिका प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया। वहीं शाम को मुख्य बाजार में ईओ के नेतृत्व में नगरपालिका के कार्मिकों ने जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रॉलियों की सहायता से दुकानों के आगे किये गए अतिक्रमणों छप्परों,चौकियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की,बाजार में कार्यवाई देखने भीड़ उमड़ पड़ी,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार,थाने के जवान और बीकानेर से आई पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला,बाजार क्षेत्र से खोखेनुमा दुकानें,रेहड़ियों वालो,दुकानों के आगे लगे टीनशेड,चौकियां तोड़ी गई,हालांकि कहीं पर विरोध नही देखा गया,ईओ अलका बुरड़क ने दुकानदारों को आगे नही बढ़ने की चेतावनी दी,बुरड़क ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्र में अवैध कब्जे,अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नही किये जायेंगे,आगे भी नोटिस दिए हुए है,बिना भेदभाव कार्यवाही जारी रहेगी।

वर्षों पुरानी होटल टूटने पर आंखे हुई नम

कस्बे में रेलवे फाटक के पार सड़क किनारे वर्षों से होटल चलाने वाले नंदकिशोर पांडिया की होटल पर शाम को जब जेसीबी चलाई गई तो उनकी रुलाई फुट पड़ी,अपनी आजीविका के साधन को टूटते हुए देखकर कलेजा मुह को आ गया,यहां पर आनन फानन में लोगो के साथ मिलकर नंदकिशोर पण्डिया ने सामान बाहर निकाला,उन्होंने अधिकारियों के आगे हाथ जोड़े और कहा कि उन्हें पहले नोटिस नही दिया गया न ही समय दिया गया। कुछ समय की मोहलत दी जाए लेकिन अधिकारियों ने एक नही सुनी ऊपर से आदेशो का हवाला देते हुए कार्यवाई कर दी,जिसे लेकर लोगो मे दुकानदार के प्रति सहानुभूति और अधिकारियों के प्रति गुस्सा भी देखा गया।