नापासर थाना पुलिस की एनडीपीएस में बड़ी कार्यवाई,करीबन डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त छिलका सहित दो अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार


नापासर टाइम्स। नापासर थाना पुलिस ने इस महीने अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत तीसरी बड़ी कार्यवाही की है,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बीकानेर जसरासर स्टेट हाइवे पर सींथल गांव में मूंडसर कई तरफ नाकाबंदी कर बोलेरो गाड़ी में डेढ़ क्विंटल के करीब अवैध डोडा पोस्त छिलका लेकर जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है,नाकाबंदी के दौरान अभियुक्त गाड़ी रुकवाने पर बेक करके भागने की फिराक में थे,थानाधिकारी ने रिस्क लेते हुए अभियुक्तों की गाड़ी में बैठकर उनको काबू में किया इस दौरान जाब्ता भी पास में पहुंच गया और अभियुक्तों को अपनी जकड़ में लिया।

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर ओमप्रकाश आई. पी. एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सागर आई. पी. एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर सौरभ तिवाड़ी आर. पी. एस. के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगाशहर बीकानेर पार्थ शर्मा आर. पी. एस. के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड के तहत 12 मई की रात्रि को सींथल गांव में पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की गई दौराने नाकाबंदी एक सफेद रंग की बिना नम्बरी बोलेरो गाडी आयी जिससे ईशारा देकर रुकवाया गया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को बेक कर भागने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक ने हड़बड़ाहट में गाडी को रोड़ से नीचे उतार कर भागने का प्रयास किया जिस पर थानाधिकारी ने उक्त गाड़ी का पीछा कर गाड़ी मे से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिस पर पीछा कर पकड़ा व गाड़ी चालक ने गाड़ी को एक खेत की तारबंदी के पास रोक दी जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता ने गाड़ी में बैठे व्यक्ति को काबू में कर नाम पता पुछा तो एक युवक ने व्यक्ति ने अपना नाम शिवलाल पुत्र गोपलदास जाति साध (स्वामी) उम्र 24 साल निवासी जैसलसर पुलिस थाना नोखा व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामवतार पुत्र मनोज कुमार जाति स्वामी उम्र 25 साल निवासी केऊ पुरानी पुलिस थाना श्रीडूगंरगढ जिला बीकानेर होना बताया जिस पर गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी के पीछे सीटो पर 7 सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टो में कुल 141 किलो 50 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका मिला। जिस पर अभियुक्तगण के विरुद्ध प्रकरण संख्या 96/2025 धारा 8/15,25 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जांच गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार को सौंपी है। टीम में थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार,हैड कांस्टेबल किशन सिंह,कॉन्स्टेबल सीताराम, वेद प्रकाश,गोगराज,सुरेंद्र कुमार,हरिसिंह शामिल रहे। प्रकरण में विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल सुरेंद्र बाना की विशेष भूमिका रही।