

नापासर टाइम्स। दिन में हर आधे घण्टे में बंद होने वाले रेलवे फाटक की समस्या का जल्द ही समाधान होगा। रेलवे विभाग ने फाटक की समस्या निदान के लिए डीआरपी बनाने के लिए निविदा जारी कर दी है। ऐसे में संभावना है कि जल्द ही काम शुरू होगा और इस समस्या से क्षेत्रवासियों को छूटकारा मिलेगा। दरअसल, डीआरयूसीसी कमेटी के सदस्य व पूर्व पंचायत समिति सदस्य बीकानेर सदस्य मोहन कस्वां ने इस समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को 30 मार्च 2023 को एक पत्र लिखा। जिसमें मंत्री मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रेलवे को अपना पत्र भेजकर समस्या के सामाधान हेतु कहा गया था। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की मांग पर संज्ञान लेते हुए अब रेलवे विभाग ने फाटक की समस्या निदान के लिए डीपीआर बनाने के लिए निविदा जारी कर दी है। ऐसे में मोहन कस्वां ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर धन्यवाद व आभार जताया है। कस्वां ने बताया कि इस समस्या के समाधान होने से हजारों मरीजों और ग्रामीणों को राहत मिलेगी और आवागमन सुचारू रूप से होगा।

