
नापासर टाइम्स। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार राजस्थान की सरहद पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए नापासर क्षेत्र से हजारो की संख्या में कार्यकर्ता गुरुवार सुबह रवाना हुए है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया कि नापासर क्षेत्र से 15 बसों सहित 50 से ज्यादा वाहनों में पलाना के लिए रवाना हुए है। इन वाहनों की व्यवस्थित रवानगी में नापासर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,राजाराम ओझा,शिवरतन पारीक,मनोज आसोपा,रमेश मारू,पुरुषोत्तम भाटी सहित कार्यकर्ता भी अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की मोदी सभा मे पहुंच सुनिश्चित करने में जुटे रहे।