

नापासर टाइम्स। देवीकुंड सागर स्थित ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता स्वामी रामेश्वरानंद ‘दाताश्री’ ने शनिवार सुबह माहेश्वरी भवन पहुंचकर जगदगुरु तुलसीपीठ चित्रकूट रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य जी महाराज से मुलाकात की,सन्तो का मिलन हुआ,इस अवसर पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन करवा रहे दीनदयाल झँवर,किशनलाल मोहता,जगमोहन बंग,मनोज आसोपा,श्रवण शर्मा ने रामेश्वरानंद जी महाराज का अभिन्नन्दन किया,आशीर्वाद लिया।