
नापासर टाइम्स। शुक्रवार को लूणकरणसर विधायक व केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने नगरपालिका मद से 40 लाख की लागत से बनी डामर सड़क का लोकार्पण किया,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी ने बताया कि मंत्री गोदारा ने हॉस्पिटल चौराहे से सींथल रोड़,एसबीआई बैंक चौराहे से रामसर रोड़ तक नवनिर्मित डेढ़ किमी डामर सड़क का लोकार्पण किया,इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री गोदारा ने कहा कि नापासर नगरपालिका में करोड़ो रु के विकास कार्य हर क्षेत्र में हो रहे है,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणानुसार 27 करोड़ पेयजल योजना के लिये,उप जिला चिकित्सालय,कस्बे में 20 किमी डामर सड़को का निर्माण सहित अनेकों विकास कार्य करवाये जा रहे है,1600 मीटर नई डामर सड़क बनाने की घोषणा भी कार्यक्रम में की गई,मंत्री गोदारा ने कहा कि नापासर नगरपालिका में विकास कार्यो से नापासर का स्वरूप बदल जायेगा,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए राज्य सरकार को लिखा है,साथ ही नगरपालिका में फायर बिग्रेड व कचरा संग्रहण व अन्य पालिका सबंधी कार्यो के लिए जेसीबी मशीन के लिए भी राज्य सरकार को अवगत करवाया गया है जो शीघ्र स्वीकृत होंगे। इस अवसर पर मंत्री गोदारा का भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया,इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,रामरतन सुथार,पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कस्वां,भाजपा मंडल पदाधिकारी भंवरलाल ढाका,गोपीकिशन सोनी,, राजाराम ओझा,खुशबू रतावा,पार्षद मंजू देवी झंवर,पुरषोत्तम भाटी,बसंत स्वामी,मुरली भारती, बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के सरपंच बबलू सरपंच हेतराम कूकणा, हेमेरा सरपंच गणपत राम गोदारा,बेलासर सरपंच दीपाराम नायक,नगरपालिका ईओ अलका बुरड़क,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संजू शेखावत सहित नागरिक व ग्रामीण उपस्थित थे।