गणेश जी मंदिर में मंशापूर्ण महादेव की नंदी के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा

नापासर टाइम्स। कस्बे में देशनोक रोड़ पर माहेश्वरी भवन के पास सिद्धि विनायक गणेश जी मंदिर में शनिवार को भगवान श्री गणेश जी की अनुकम्पा से भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाले मंशापूर्ण महादेव लिंग की नंदी के साथ प्राण प्रतिष्ठा आचार्य श्री राजकुमार तिवाड़ी पुजारी पंडित महादेव पारीक पंडित रामानंद पारीक पंडित राकेश व्यास पंडित महेश पारीक के द्वारा मंत्रोचार से हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई साथ में मंदिर प्रांगण में श्रीयंत्र की भी स्थापना विद्वान पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ की गई।