बहुप्रतीक्षित विधायक कोटे से 65 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ,रास्ता डायवर्ट किया गया है कृपया ध्यान दे

नापासर टाइम्स। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के विधायक निधि कोष से पीएनबी बैंक से मेन बाजार नेता जी पार्क व गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय से होते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय से सींथल बाइपास तक 65 लाख की लागत से बनने वाली डामर सड़क का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया है,विधायक गोदारा ने कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक करने की हिदायत ठेकेदार व अधिकरियों को दी,सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा शनिवार शाम से प्रारम्भ कर दिया गया है,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया कि 65 लाख की लागत से बनने वाली यह सड़क कस्बेवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी,इस सड़क के लिए कस्बेवासी लम्बे समय से परेशान थे,कस्बे की यही मुख्य सड़क है जो बाजार होकर सींथल रोड तक जाती है,इस सड़क का निर्माण पूरा हो जाने पर कस्बे सहित आसपास के गाँवो से आने जाने वाले ग्रामीणों को राहत मिलेगी। ठेकेदार ने बताया कि उनका प्रयास है कि मल मास से पूर्व ही निर्माण पूर्ण हो जाये,यह सड़क स्टेशन रोड पीएनबी बैंक से मेन बाजार नेता जी पार्क से रामसर रोड,मेन बाजार से अस्पताल रोड वाया गर्ल्स स्कूल,टाइल्स फेक्ट्री होते हुए ग्राम पंचायत तक बनेगी।

रास्ता डायवर्ट,रोडवेज पुलिस थाने के आगे से होगी संचालित

सड़क निर्माण के चलते पुलिस थाने से मैन बाजार जाने वाले रास्ते को डायवर्ट किया गया है,बाजार से संचालित होने वाली रोडवेज अब पुलिस थाने के आगे तक ही आएगी यही से वापस जाएगी,सड़क निर्माण तक वाहनो का रास्ता गांधी चौक,सींथल बाइपास व देशनोक बाइपास से रहेगा।