
नापासर टाइम्स। आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस थाने में शुक्रवार को थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ, थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार और एएसआई जगदीश कुमार ने उपस्थित सदस्यों से नशे की प्रवृति पर नियंत्रण करने में सहयोग करने,त्योहार पर एक दूसरे समुदाय की भावनाओ का सम्मान करने,सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देने व फर्जी मैसेज फॉरवर्ड नही करने की हिदायत दी, इसके अलावा भारी वाहनों का मुख्य बाजार में प्रवेश प्रतिबंध रहे,नहीं मानने वालों को कानूनी आर्थिक दंडित करने पर चर्चा हुई, नापासर थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्क रहें और पुलिस को सहयोग करे,इसके अलावा, रात 11 बजे के बाद डीजे बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी, गोपी किशन सोनी, किशन लाल पेड़ीवाल,बाबूलाल मोहता,नवल दैया,गिरधारी नाई,लीलाधर आसोपा,महादेव पारीक,सुरजाराम छींपा,पवन पुष्करणा,प्रकाश धामा, श्रवण सोनी, कैलाश पुष्करणा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी सीएलजी मेंबर उपस्थित थे। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समुदाय और पुलिस के बीच सहयोग बढ़ाना, त्योहारों के दौरान शांति सुनिश्चित करना, और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।