
नापासर टाइम्स। कस्बे की निजी स्कूल संस्कार वैली में आज से दीपावली का अवकाश हो गया है,दीपोत्सव महोत्सव मनाया गया,बच्चों के लिए दीपक सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चो ने रंग बिरंगी रंगोलियां सजाई,दीपक सजाए, शाला के प्रधानाध्यापक लालचन्द जोशी व नत्थूराम ज्याणी ने बच्चों को ध्वनि तथा वायू प्रदूषण के बारे में जानकारी देते हुए ग्रीन पटाखों का उपयोग करने की बात समझाई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गरीब परिवारों के घर मिठाई पहुंचाने तथा मिट्टी के दीपक खरीदने की प्रेरणा दी।