नापासर टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित महर्षि दधीचि चौक में महर्षि दधीचि मंदिर में ठंडे पानी की मशीन भामाशाह कैलाशचंद आसोपा ने अपने पिता रिखबचंद आसोपा व माता दुर्गा देवी आसोपा की पुण्य स्मृति में लगाई गई है जिससे बाजार क्षेत्र के दुकानदारों व राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत मिली है,इस शीतल जल प्याऊ की देखभाल मालचंद आसोपा (फार्म) व श्रवण नाई करेंगे।