नगरपालिका नापासर में वर्षों से जाम सीवरेज के दूषित पानी से परेशान सुभाष क्लब के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र के पास के निवासियों को मिली राहत,मंत्री का जताया आभार

नापासर न्यूज। कस्बे में सुभाष क्लब के पीछे कुम्हारो के मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र के पास 4-5 सालों से जाम सीवरेज के कारण पूरे मोहल्ले में फैले दूषित जल से परेशान हैरान हो चुके मोहल्लेवासियों को अब जाकर राहत मिली है,नगरपालिका द्वारा यहां पर पुरानी क्षतिग्रस्त जाम सीवर लाइनों को हटाकर नई लाइन डाल दी गई है जिससे वर्षों पुरानी ज्वलंत समस्या का समाधान हुआ है,ईओ अलका बुरड़क ने बताया कि यहां पर समस्या वाकई में तकलीफदेह थी,गलियों में गंदा पानी इस कदर फैला हुआ था कि मोहल्लेवासियों का जीना हराम हो गया था,नगरपालिका बनने के बाद नगरपालिका के जेईन द्वारा निरीक्षण किया गया,समस्या की वास्तविकता का पता लगाया गया,पुरानी जाम टूटी हुई खराब सीवरेज पाइपो को हटाया गया,लेवल से नई लाइन डाली गई है जिससे अब समस्या का सही तरीके से निराकरण हुआ है,मोहल्लेवासियों ने इस सबन्ध में नगरपालिका ईओ और केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का आभार जताया है। काफी समय से जाम चेम्बरो से गंदा पानी एकत्रित होने से विकट समस्या थी,पिछले दिनों यहाँ पर जेट मशीन लगाई गई थी,जेट मशीन के साथ आये कार्मिकों व नगरपालिका के कार्मिकों ने यहाँ पर चेम्बर साफ करने का प्रयास किया था मगर यहां पर चेम्बरो में मलबा जमा पड़ा था,चेम्बर बुरी तरह से जाम पड़े थे,सीवर लाइन 100 मीटर तक जिनकी जेट मशीन से सफाई नही हो सकती थी,अब पुरानी खराब जाम सीवरेज को हटाकर नई लाइन डाली गई तब समस्या का स्थाई समाधान हुआ है।