प्रधान लालचन्द आसोपा भी हुए शामिल
नापासर टाइम्स। कस्बे में शुक्रवार शाम को हड़बु जी सांखला के मंदिर गवरजा चौक से मुख्य बाजार तक रावली गवर माता मेला देखने आई,यहां रामसर रोड चौराहे पर महिलाओ ने गवरजा माता के दर्शन किये,यहां से वापस अपने स्थान पर गई,शाम को सोमानी परिवार में अपने ननिहाल में खोल भरवाने की रस्म होगी,इसी तरह पारीक चौक से भी गवरजा माता मेन बाजार तक मेला देखने आई,झंवरो की गवरजा माता की भी सवारी बाजार तक आई,किशन सिंह ने बताया कि नापासर की सबसे पहली हड़बु जी सांखला रावली गवरजा माता को पानी पिलाने की पारम्परिक रस्म शनिवार को अदा की जाएगी,शनिवार को हड़बु जी सांखला मन्दिर से मुख्य बाजार में गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय प्राचीन कुएं से पानी पिलाने लाया जाएगा। नापासर में रावली गवर सांखला,धाँधला गवर, पारीक गवर,मूंधड़ा गवर,झंवर गवर की सवारी निकाली जाती है।