
नापासर टाइम्स। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सी पी जोशी को नवनियुक्त करने पर भाजपा मंडल कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया के नेतृत्व में मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओ को बधाई दी गई,दैया ने कहा कि सीपी जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिली है,उनके नेतृत्व में भाजपा राजस्थान में परचम फहराएगी,इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,उपाध्यक्ष बजरंग झंवर,गोपीकिशन सोनी महामंत्री,मांगीलाल माँगर उपाध्यक्ष,मनोज स्वामी,प्रकाश धामा बूथ अध्यक्ष,प्रदीप कोठारी,लक्ष्मण मेघवाल,चुन्नीलाल नाई,कानिराम मेघवाल,विजय सिंह,महावीर टाक सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।