नापासर टाइम्स। कस्बे में सम्भागीय आयुक्त के निर्देशों पर गत दिसम्बर 2022 में मुख्य बाजार से अवैध अतिक्रमण हटवाये गए थे,जिसमे खोखेनुमा दुकानें,दुकानों के आगे के अवैध कब्जे हटाये गए थे,चार महीनों बाद शुक्रवार शाम को पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के साथ नापासर बाजार पहुंचे,बाजार में अस्थाई कब्जो, खोखो की जगह रेहड़ियों लगाने वालो को फटकार लगाते हुए तुरन्त हटाने का आदेश दिया,साथ ही रेहड़ी नही लगाने के लिए पाबंद किया,बीडीओ ने वापस आगे बढ़ चुके कुछ दुकानदारो को भी कब्जे हटाने के आदेश दिया,बाजार में निजी चौपहिया वाहनों के खड़े रहने पर भी एतराज जताते हुए प्राइवेट गाड़ियों वालो को गाड़िया बाजार में नही लगाने के लिए पाबंद किया है,बीडीओ के समक्ष कुछ खोखाधारको ने चार माह बीत जाने के बाद भी पुनर्वास नही किये जाने पर पीड़ा जाहिर की,बीडीओ के आने से बाजार में हलचल मच गई,बीडीओ ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त के निर्देश पर वो नापासर बाजार में फिर से अतिक्रमण की सूचना पर आये है,बाजार में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा,अस्थाई कब्जो वालो को तीन दिन का समय दिया है,इसके बाद पँचायत द्वारा हटवाया जाएगा,बाजार से बीडीओ रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे,यहां पर आबादी की खाली पड़ी जमीन पर हो रखे कब्जो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस भूमि पर से नाजायज कब्जो को हटाने के लिए ग्राम पंचायत को कहा गया है,कब्जे हटवाकर इस जमीन पर तारबंदी की जाएगी,साथ ही इसे सरकारी कार्यो में उपयोग ली जाएगी,इस दौरान थाने से एएसआई संतोषनाथ सहित पुलिस जाब्ता भी साथ रहा।
खोखाधारको,रेहड़ियों वालो और प्राइवेंट गाड़ियों वालो ने बीडीओ के समक्ष पीड़ा जताते हुए उन्हें स्थान देने की मांग की है,एकतरफा कार्यवाई नही करने की मांग की,रोष जताया।