सोमवार को नापासर सहित इन गांवों की बिजली चार घण्टे रहेगी बन्द

नापासर टाइम्स। सोमवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 132 केवी जीएसएस नापासर से 33 केवी के सभी फीडर बन्द रहेंगे,जिसमे नापासर नगरपालिका, कल्याणसर,केसरदेसर जाटान, किलचु, गुसाईंसर,नोरँगदेसर,तेजरासर,रामसर आदि गाँवो की घरेलू व कृषि विद्युत सप्लाई बंद रहेगी,यह जानकारी सहायक अभियंता कपिल देव गुप्ता ने दी है।