
नापासर टाइम्स। कस्बे में देशनोक रोड़ पर स्थित श्रीराधाकृष्ण गौशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी महोत्सव आस्था के साथ मनाया जाएगा,गौशाला के संचालक प्रकाश पारीक ने बताया कि 31 अक्टूबर सोमवार रात्रि आठ बजे से संगीतमय सामूहिक सुन्दरकाण्ड के पाठ होंगे,1 नवम्बर मंगलवार को सुबह दस बजे से गौशाला में गौ-पूजन होगा,गोपाष्टमी पर्व पर सभी गौ-भक्तों से निवेदन है कि वो तन-मन-धन से गौ-माता की सेवा करें,गौशाला में गौ-सेवा के लिए कोई धन राशि देना चाहे तो गौशाला समिति के पीएनबी बैंक के अकॉउंट नम्बर 7290000100026672 पर जमा करवा सकते है,गौशाला परिसर में आकर भी गायों की पूजा सेवा कर सकते है।