नापासर-रामसर 10 किमी सड़क निर्माण का कार्य नापासर बाजार से शुरू,वाहनों का आवागमन रहेगा डायवर्ट

नापासर टाइम्स। 6 करोड़ 75 लाख की लागत से नापासर से रामसर तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का कार्य नापासर मुख्य बाजार रामसर चौराहे से शुरू हो गया है,इस कार्य का लोकार्पण जनवरी में केबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक सुमित गोदारा ने किया था,पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से डामर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है,नापासर बाजार में रामसर रोड़ पर गुरुवार को कार्य शुरू हुआ,यहाँ कार्य चलने से वाहनों के आवगमन का रूट डायवर्ट रहेगा,रामसर जाने वाले वाहन देशनोक सड़क से बाईपास होते हुए रामसर की तरफ जाएंगे,रामसर और अन्य गांवों से आने वाले वाहन भी बाईपास से होते हुए देशनोक सड़क से आ सकेंगे।