नापासर टाइम्स। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदिपुरुष राजस्थान में प्रसिद्ध अजमेर, (जिसका प्राचीन नाम अज्मेरू था) शहर बसाकर मेवाड़ की नींव रखने वाले महाराज अजमीढ़ जी की जयंती शनिवार को यहां सुनारों की बगीची स्थित दुर्गा माता मंदिर में मनाई गई,स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष गोपीकिशन सोनी,करणीदान जौड़ा,दीपचंद धूपड़,रामस्वरूप सोनी,गोपी किसन सोनी,बजरंग मौसूण,घनश्याम मौसूण,हड़मान मौसूण,विमल मौसूण,मदनलाल डाँवर,माल चन्द सोनी,देवेंद्र सोनी, लीलाधर सोनी,ओम सोनी सहित स्वर्णकार समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,अजमीढ़ जी की तस्वीर पर पूजा अर्चना की गई,पुष्प अर्पित किए गए,इस अवसर पर अध्यक्ष गोपीकिशन सोनी ने कहा कि अजमीढ़ देव जी एक महान क्षत्रिय पराक्रमी राजा के रूम में मान्य थे। शरद पूर्णिमा (आश्विन शुक्ला १५) के दिन, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आदि पुरुष अजमीढ़जी की जयंती मनाने की परंपरा है,सोनी ने समाज मे व्याप्त कुरीतियो को मिटाने,शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया।