केशव विद्यापीठ विद्यालय में आज मनाया मातृ-पितृ दिवस,बच्चो ने अभिभावकों के लगाया तिलक

नापासर टाइम्स। शुक्रवार को मातृ पितृ दिवस पर केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में अभिभावकों का हुआ बच्चों के द्वारा पूजन छोटे-छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों से माता पिता को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया इस अवसर पर मनोज आसोपा ने बताया कि किस प्रकार हमारी संस्कृति से खिलवाड़ करके आज की युवा पीढ़ी को आज के पवित्र दिवस को वेलेंटाइन डे का नाम देकर गुमराह किया जा रहा है वास्तविकता तो यह है कि आज का दिन पूर्णतया मातृ पितृ को समर्पित होना चाहिए उन्होंने कहा की दुनिया में दो ही सच्चे ज्योतिषी है मन की बात समझने वाली माँ.और भविष्य को पहचानने वाला पिता कार्यक्रम में मातृ शक्ति की उपस्थिति सराहनीय रही, विद्यालय परिवार के सदस्यों ने आये हुए सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया, कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर प्रतिज्ञा की की जीवन पर्यन्त हम अपने मन कर्म वचन के द्वारा माता पिता का सम्मान करेंगे अभिभावकों में घनश्याम पेडीवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में हमारी संस्कृति व परम्पराओं का प्रचार प्रसार होता है ।शिव सुथार, जगदीश सुथार,अश्विनी झंवर, निर्मल गहलोत आदि बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।