सरस्वती मन्दिर में दर्शनार्थियों का तांता,विद्यालयों में हुई माँ शारदे की पूजा अर्चना

नापासर टाइम्स। कस्बे में गुरुवार को बसन्त पँचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है,यहां शिव सनातन संस्कृत पाठशाला शिवालय स्थित सरस्वती माता मन्दिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है,सरस्वती माता की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया है,विद्यालयों में विद्या की देवी माँ शारदे की पूजा अर्चना की गई है,सींथल रोड़ हाई स्कूल में बच्चो ने सामूहिक रूप से माँ शारदे की पूजा अर्चना की,पीले पुष्प चढ़ाए,अज्ञानता से तारने की प्रार्थना की,इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश चौधरी ने बच्चो को अनुशासन में रहकर माँ शारदे की कृपा से मन लगाकर अध्ययन करने को कहा,सरस्वती माता से सभी ने मिलकर सद्बुद्वि और सदज्ञान देने की प्रार्थना की,इस अवसर पर शाला स्टाफ उपस्थित रहे।

बसन्त पँचमी पर शुभ मुहूर्त के चलते शादी-विवाहों की धूम है कस्बे के लगभग सभी भवन बुक है,डीजे रथ,टेंट,हलवाई,निजी वाहनों की जमकर बुकिंग हुई है।