

नापासर न्यूज। भारत पाक सीमा पर तनाव व युद्व को लेकर आमजन को सुरक्षा सबंधी निर्देश देने व हर गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नापासर पुलिस थाने में शनिवार शाम को सीएलजी सदस्यों,पुलिस मित्रों,ग्राम रक्षकों व गणमान्य नागरिकों की एक विशेष बैठक का आयोजन सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा की अध्यक्षता में हुआ,सीओ शर्मा ने ब्लेक आउट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करे,ब्लेक आउट के समय घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट्स बन्द रखे,बिजली मीटर पर टेप चिपकाए,खेत, खाली स्थान या कहीं भी बमनुमा, ड्रोन या हथियार जैसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो उसके नजदीक नहीं जाएं। उसे नहीं छुए। ऐसी संदिग्ध वस्तु देखने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दें। संदिग्ध वस्तुओं से उचित दूरी बनाए रखें। उसकी फोटो ना खींचे। ना ही वीडियो बनाएं। आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस की पालना करें। भ्रामक समाचारों और अफवाहों से सावधान रहें। उन्हें फॉरवर्ड ना करें। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने सन्दिग्ध व्यक्तियों की तुरंत सूचना देने,बाहर से खेतों में काम करने आने वालों पर भी नजर रखने की हिदायत दी। इस अवसर पर जसवंत दैया,दीनदयाल भाटी,रामकिशन पेड़ीवाल,गोपीकिशन सोनी,चंपालाल पारीक,शकुंतला पांडिया,मंजू देवी झंवर,घनश्याम सुथार,डुंगरदान बीठू,पप्पू नाई,दीपक पारीक,मोनू पारीक,बेगाराम जाखड़,हनुमान सिद्व,जगदीश जाखड़,कोजूराम खारड़ा,जगनाथ खारड़ा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

