

नापासर टाइम्स। कस्बे के राजीव गांधी स्टेडियम में गुरुवार शाम को अधर्म पर धर्म की जीत के पर्व विजयादशमी पर दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा मुख्य अतिथि होंगे। नापासर दशहरा महोत्सव कमेटी व ग्रामीणों के सौजन्य से दशहरे पर शाम को साढ़े पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा जिसमे बीकानेर के कलाकारों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी,उसके बाद आसमान में भव्य आतिशबाजी होगी,साढ़े सात बजे जय श्री राम के उदघोष के साथ रावण,मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन भगवान श्री राम की झांकी बने कलाकारों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है,महिलाओं व पुरुषों के बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई, महिलाओं का प्रवेश व निकास स्टेशन रोड़ वाले द्वार से तथा पुरुषों का प्रवेश व निकास रेलवे फाटक वाली रोड़ के द्वार से रखा गया है,दुपहिया वाहन की पार्किंग स्टेडियम व वाटर वर्क्स के बीच वाली सड़क किनारे रखा गया है,वहीं चौपहिया वाहन रेलवे फाटक से बाहर और चुंगी चौकी के पास पार्किंग कर सकेंगे,स्टेडियम के पास पार्किंग नही है,कार्यक्रम में सुरक्षा हेतु एडीशनल एसपी व थानाधिकारी मौजूद रहेंगे व करीबन 50 पुलिसकर्मियों व बाउंसरों की तैनाती की गई है,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार जाब्ते के साथ मौजूद रहेगें।

