पांच दिवसीय दीपोत्सव आज से प्रारम्भ,नापासर बाजार में पहुंची पुलिस,सम्भाली ट्रेफिक व्यवस्था,लगाए बेरिकेड्स, तीन दिन ये रहेगा गाड़ियों का रूट,बाइक पर भी पाबंदी

नापासर टाइम्स। खुशियों व रोशनी के पर्व दीपोत्सव की आज धनतेरस से शुरुआत हो चुकी है,नापासर बाजार में शनिवार सुबह ड्यूटी ऑफिसर कृष्ण कुमार मय जाब्ते पहुंचे,यातायात व्यवस्था में सुधार करवाया,बाजार क्षेत्र में तीन खम्भा भेरू जी मन्दिर के आगे,रामसर रोड़ चौराहे पर व पुस्तकालय के पास बेरिकेड्स लगवाये गए है ताकि बाजार के अंदरूनी इलाको में वाहनो की आवाजाही न रहे,वहीं बाजार से प्राइवेट गाड़ियों के स्टैंड को हटाकर बाहर कर दिया गया है,टेक्सी स्टैंड व रोडवेज को भी बाजार से आगे नीमड़ी वाला सदन के आगे कर दिया है,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि दीपावली पर बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ को देखते हुए ये ट्रेफिक व्यवस्था की गई है,निजी बसों व भारी वाहनों को बाइपास से गुजरने के लिए पाबंद किया गया है,चुंगी चौकी पर बेरिकेड्स लगवा दिए गए है,बाजार में तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाजार क्षेत्र में चौपहिया व दुपहिया वाहनो पर पाबंदी लगाई गई है,यातायात व्यवस्था सुचारू होने से राहत मिली है।