नापासर टाइम्स। नापासर ग्राम सेवा सहकारी समिति कि० नापासर का अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमे अध्यक्ष पद पर पद्माराम ज्याणी व उपाध्यक्ष पद पर मांगीलाल मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए है, इस अवसर पर खेराजराम,तोलाराम,बंशीलाल,भियांराम,जैसाराम, नेताराम,श्रवणराम, लिखमाराम, कानाराम भवरलाल,रूपाराम,रामकिशोर,पुष्पा,बाधीदेवी, राजकुमार मोहता, कैलाश बागडी आदि उपस्थित थे,ज्याणी व मेघवाल के निर्विरोध निर्वाचन पर पूर्व सरपंच चम्पालाल ओझा,जैसाराम ज्याणी,श्याम पारीक,मनोज ओझा,बजरंग पांडिया आदि ने प्रसन्नता जताई है।