बीकानेर जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग निकले घरों से बाहर, डर का बना माहौल

Website and Internet concept with news word on four paper post it isolated on white background.

नापासर टाइम्स। बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रो व नापासर में 12:58 पर भूकम्प के तेज झटके महसूस हुए। लोगो मे डर का माहौल बन गया है। बीकानेर में करीब एक बजे भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। पलँग, दरवाजे व खिड़कियां हिलने लगे। लोग घरों से बाहर आ गए। लोग एक दूसरे से फ़ोन पर जानकारी ले रहे है। हालांकि विस्तार से जानकारी अभी नही मिल पाई है।