नापासर टाइम्स। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नही होती है,यह सिद्व कर दिखाया है कस्बे के दो प्रतिभावान युवाओं व एक युवती ने। कस्बे के निर्मल सुथार,मनीष कस्वां व गोदारा परिवार की बहू सीमा गोदारा ने ग्राम विकास अधिकारी पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है,निर्मल सुथार नेहरू चौक के जगदीश सुथार के पुत्र है,सुथार ने बीकानेर पंचायत समिति की मोलानिया ग्राम पंचायत में पदभार ग्रहण किया है,मनीष कस्वां जाट मोहल्ला के ताराचंद कस्वां के पुत्र है जिन्होंने ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती में बीकानेर जिले में छठा स्थान प्राप्त कर गोरवान्वित किया,कस्वां ने बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गाढ़वाला में पदभार ग्रहण किया,राजस्थान पुलिस में कार्यरत कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास के निवासी श्रीकिशन गोदारा की धर्मपत्नी सीमा गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ पँचायत समिति की शेरुणा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया,कस्बे के दो बेटों और एक बहु का वीडीओ बनने पर प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपँच सरला देवी तावनिया,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,नापासर संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार,उपसरपंच मंजू देवी सुथार,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया सहित समूचे कस्बेवासियों ने होनहारों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है,उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।