नापासर टाइम्स। कस्बे में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा,यहां चोतीना कुंआ स्थित श्री डूंगरपुरी हनुमान मंदिर में शाम को सुंदरकांड के संगीतमय पाठ हुए,जिसमे महिला पुरुष श्रद्धालुओ ने सामूहिक संगीतमय पाठ किये,रात्रि को जागरण 9:15 बजे से शुरू होगा जिसमें सुमन राव अलवर,तुलसीराम पाण्डे व लीलू खाँ राजगढ़ बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे,ज्योत एवं महाप्रसाद वितरण 12.15 बजे होगा। हनुमान धोरा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई,मन्दिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया,जाट मोहल्ला हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया,पट्टा बास हनुमान मंदिर में बजरंगबली की विशेष महाआरती की गई भोग लगाया गया,हनुमान वाटिका मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई,धार्मिक अनुष्ठान हुए,कन्हैयालाल कुएं पर स्थित हनुमान बंगली में भी दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा।
गाढ़वाला बीकानेर रोड़ पर स्थित ईच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में गाढ़वाला,नापासर,बीकानेर सहित आसपास के गाँवो से हजारो श्रद्धालु धोक लगाने पहुंचे है,बालाजी की महाआरती में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर *लाल देह लाली लसे,अरु धरि लाल लंगूर…..हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ी आस्था,पढ़े कस्बे...