
नापासर टाइम्स। थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 6 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है,साथ मे एक किशोर को निरूद्व किया है,बाइक भी जब्त की गई है,थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक मय टीम द्वारा 2 जून को गश्त के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के अनुसार हेमेरा से राजेरा रोड़ पहुंचकर एक मोटर साईकिल को चेक किया,मौके पर बाबुलाल जाट उम्र 25 साल निवासी हेमेरा व सुभाष सारण उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 18 साण्डवा व एक विधि से सघर्षरत किशोर के पास रखे अवैध डोडा पोस्त से भरे कट्टे को जब्त कर पर अभियुक्तगण के विरुद्ध प्रकरण संख्या 108/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान सुपुर्व सुश्री मोनिका उप निरीक्षक पुलिस थाना गंगाशहर को सुपुर्द किया है।