नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत नापासर के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने गुरुवार को दो आदेश निकालकर मुख्य बाजार में अतिक्रमण मुक्त की गई जगह पर रेहड़ी-गाड़ा,टेबल-पाटा,सब्जी के अतिक्रमण हटवाने हेतु ग्राम पंचायत के जमादार को आदेश दिया है,साथ ही बाजार में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों को भी बाजार क्षेत्र में वाहन नही खड़ा करने सबंधी निर्देश जारी किया है,ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि बार बार निर्देश देने के बाद भी गाँव के मुख्य बाजार में लोगो द्वारा पाटे, रेहड़ी व् सब्जी की दुकाने लगा रखी है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,गुरुवार को जमादार को पुनः निर्देशित किया गया है कि समस्त ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी स्टाफ को लेकर उक्त समस्या का निस्तारण करे व् मुख्य बाजार में दुकानदारो द्वारा किये गए अवैध निर्माण एंव चौकियो को तुरंत प्रभाव से हटाने का कार्य करे। ग्राम पंचायत नापासर के मुख्य बाजार में अनियमित रूप से वाहन खड़े किये जा रहे है जिससे ग्रामीणों को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।अतः सभी वाहन मालिको / चालको को निर्देश दिए जाते है कि अपने वाहन अपने घर या राजीव गाँधी स्टेडियम के पास खुली जगह पर खड़ा करे अन्यथा पंचायती राज अधिनियम की धारा 10 के तहत पुलिस कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वाहन मालिक / चालक की होगी ।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त की गई जगह पर रेहड़ी-गाड़ा,टेबल-पाटा हटाने,दुकानों के...