

नापासर टाइम्स। ट्रक ड्राइवर के साथ लूट और मारपीट की सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा मशक्कत की गई लेकिन वह झूठी निकली शुक्रवार देर शाम बायपास टोल नाके उदयराम सर के पास लुट और मारपीट की सूचना फैलाने के मामले में नापसर पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन युवकों व एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया इस घटना की फर्जी सूचना के कारण पुलिस की टीम को कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। मामले को लेकर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 नंबर पर सूचना आई की कुछ लोगों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट करके 45000 रुपए लूट लिए है। मौके पर नापासर थाने के एसआई जगदीश कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की। जांच के दौरान तक चालक गजानंद ब्राह्मण निवासी महाजन ने यह बात स्वीकार की कि उसने ट्रक मालिक लकी सोनी के कहने पर लूट की झूठी वारदात की सूचना दी थी,उसने बताया कि एक कार में सवार कुछ युवकों ने उसका ट्रक रोका जरूर था पर ना तो रुपए छीने गए और ना ही कोई मारपीट की गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सांगलपूरा, तिलक नगर कॉलोनी और व्यास कॉलोनी में पूरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया और सागर रोड स्थित डी मार्ट के पास कार में बैठे तीन युवकों को पकड़ लिया पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में कार्य करते हैं और वहां जांच के लिए ट्रक को रोका था थाना अधिकारी ने बताया कि झूठी सूचना फैलाने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में चार जनों ट्रक ड्राईवर गजानंद ब्राह्मण,दिनेश,जितेंद्र व पूनमचंद को गिरफ्तार किया गया है।

