सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से चलेगी

नापासर टाइम्स। मुकाम में 10 मार्च को भरने वाले गुरु जंभेश्वर मेले के लिए रेलवे ने एक सिरसा नोखा के बीच स्पेशन ट्रेन चलाई है। यह गाड़ी 9 मार्च को सिरसा से और 10 मार्च को नोखा से चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04757, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल 9 मार्च को सिरसा से सुबह 7:45 बजे रवाना होकर शाम को 6 बजे नोखा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04758, नोखा- सिरसा मेला स्पेशल 10 मार्च को नोखा से शाम 7 बजे रवाना होकर 11 मार्च को 4.00 बजे सिरसा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डॉग, भट्ट, मंडी आदमपुर, जाखोद खेडा, हिसार, चड़ोद, सिवानी, झुंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।