



नापासर टाइम्स। मंगलवार को कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास पूनरासर हनुमान मंदिर परिसर में गोदारा परिवार के द्वारा अपने पिता स्व नन्दकिशोर गोदारा व बहन निर्मला गोदारा की पुण्य स्मृति में बनवाई गई नवनिर्मित शीतल जल की प्याऊ का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा की धर्मपत्नी शांता गोदारा ने फीता काटकर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकणा,संतोषनाथ महाराज,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष जसवंत दैया,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,पार्षद प्रतिनिधि खेतरपाल सारस्वत और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। ठंडे जल की प्याऊ के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शांता गोदारा ने कहा कि गोदारा परिवार ने अपने दिवंगत परिजनों की चिर स्मृति में सामाजिक सरोकार का यह कार्य करके समाज को एक मिसाल दी है राहगीरों और यात्रियों के लिए भीषण गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की व्यवस्था करना बहुत ही बड़ा पुण्य का काम है इसके लिए गोदारा परिवार प्रशंसा के काबिल है देहात कांग्रेस अध्यक्ष विशनाराम सियाग ने कहा कि इस ठंडे जल की प्याऊ से रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा गोदारा परिवार की तरह अन्य सक्षम लोगों को भी इस तरह के नेकी के कार्य अपने जीवन में जरूर करने चाहिए,रामनिवास कूकणा ने कहा कि अपनी कमाई के कुछ हिस्से को इस तरह के जनउपयोगी कार्य में लगाने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है साथ ही धर्मार्थ बढ़ता है कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का अजय गोदारा,श्री किशन गोदारा ने साफा और माला पहनकर स्वागत किया,आए हुए अतिथियों और ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।

