नापासर टाइम्स। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 के अंतर्गत नापासर से नोरंगदेसर डेढ़ किमी सड़क का 24 लाख 50 हजार की लागत से नवीनीकरण कार्य का रविवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल,बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपँच सरला देवी तावनिया ने शिलान्यास किया,सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा रेलवे फाटक से पांडरीया तलाई तक डेढ़ किमी क्षतिग्रस्त सड़क का नवीनीकरण कार्य होगा,इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने हमेशा जनहित के कार्यो की स्वीकृति दी है,उनके समक्ष मांग रखने पर उन्होंने कभी निराश नही किया,नापासर से नोरंगदेसर सड़क केवल डेढ़ किमी को छोड़कर पूरी नई बन चुकी है जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है,अब ये डेढ़ किमी सड़क नई बन जाएगी तो ग्रामीणों को और अधिक राहत मिलेगी,प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि इस डेढ़ किमी जर्जर सड़क का निर्माण हो जाने से नापासर सहित दर्जनों गांवों को जयपुर राजमार्ग से जुड़ने का सीधा लाभ मिलेगा,मात्र 8-10 मिनट के रास्ते से सीधे हाइवे से कनेक्ट हो जाएंगे,मुख्यमंत्री गहलोत ने बेनिवाल के प्रयासों से इस सड़क की स्वीकृति देकर क्षेत्र के ग्रामीणों को तोहफा दिया है,सरपँच सरला देवी तावनिया ने कहा कि बेनिवाल के अथक प्रयासों से इस सड़क की नवीनीकरण की स्वीकृति मिली है,क्षेत्र में बेनिवाल के प्रयासों से जमकर विकास कार्य हुए है,इसके लिए इनका ग्रामीणों की तरफ से आभार प्रकट करते है,इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार,अर्जुनराम कूकणा,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,किशनलाल मोहता,भंवरलाल सुथार,कालूनाथ सिद्व,रुघाराम सारण,नेमीचंद ढाका,शौकत अली,विमल लधड,मनीष गोयल,मुल्तान मेघवाल,मोतीलाल मेघवाल, लालचन्द पड़िहार,युवा नेता प्रेम सारण सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर-नोरंगदेसर मार्ग पर रेलवे फाटक से पाण्डरिया तलाई तक डेढ़ किमी क्षतिग्रस्त...