बीकानेर में तापमान शून्य: देर रात तक अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश, खेतों में बर्फ जमने से फसलों पर खतरा

नापासर टाइम्स। बीकानेर में पिछली रात तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं खुले व मैदानी क्षेत्रों में ये माइनस रहा। मौसम विभाग मुरलीधर व्यास नगर के तापमान को नोट करता है जबकि खुले क्षेत्रों में पारा इससे भी काफी कम होने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।

तापमान में लगातार हो रही गिरावट ने बीकानेर में देर रात तक लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने की

कोशिश कर रहे हैं। घर, मोहल्ला और गांव की चौपाल तक अलाव जला रहे हैं तो खेतों में जम रही बर्फ अब किसान के लिए चिंता का विषय बन गया है। बीकानेर में तापमान में लुढ़ककर कल महज दो डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था, जो रात में शून्य डिग्री सेल्सियस रहा। मैदानी क्षेत्रों में तापमान इससे भी कम है मौसम विभाग की रिपोर्ट में नहीं आ रहा। बीकानेर से सीकर तक कोहरा होने से तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस और इससे कम ही रहा। ये ही कारण है कि श्रीडूंगरगढ़ के पास बस और बोलेरो के बीच सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया।

शून्य डिग्री तापमान और खेतों में जमी बर्फ के कारण अब किसान परेशान है। खेत में खड़ी फसलों के लिए किसान चिंता कर रहा है। दरअसल, ऐसे हालात में पाला पड़ने से फसल खराब हो जाती है। इंदिरा गांधी नहर से जुड़े खाजूवाला, लूणकरनसर और श्रीकोलायत में भी पाला पड़ने की आशंका है तो श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में कुओं से हो रही सिंचाई से भी फसलें खेत में खड़ी है। यहां भी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।