संबध नहीं बनाए तो युट्यूबर को सोशल मीडिया पर किया बदनाम, क्षेत्र के सोशल मीडिया पर सक्रिय युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नापासर टाइम्स। यूट्यूब पर कॉमेडी रिल्स बनाने वाली एक युवती से क्षेत्र के एक युवक ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क साधा एवं बाद में संबध नहीं बनाने पर सोशल मीडिया पर ही बदनाम कर दिया। इस संबध में पीड़िता ने बीकानेर के जेएनवीसी थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मुकदमा करवाया है। जेएनवीसी पुलिस ने बताया कि युवती का पैतृक गांव श्रीडूंगरगढ़ का तोलियासर है एवं वर्तमान में बीकानेर में रहती है। युवती यूट्यूब पर रिल्स बनाती है। इन रिल्स के दौरान एक बार उसने बुर्का पहन कर शूटिंग की थी। इस बात को लेकर युवक सुरेश राजपुरोहित एवं श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर पुरोहितान निवासी मोहित सोनी ने उससे पहले इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर सम्पर्क साधा। बाद में उसे संबध बनाने के लिए धमकाया। युवती ने मना किया तो दोनो आरोपियों ने युवती के संबध में आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर डाल कर उसे बदनाम किया। दोनों युवकों की प्रताड़ना से युवती अवसाद में आ गई और उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवती ने अपनी लिखित रिपोर्ट के साथ पुलिस को प्रताड़ित करने वाली चैट के दस्तावेज भी उपलब्ध करवाएं है। पुलिस ने दोनों जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मोहित सोनी हिंदुस्तानी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है एवं करणी सेना की गुजरात इकाई से भी जुड़ा हुआ है। युवक क्षेत्र में कई बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेट डालता है जिसकी शिकायतें कई बार पुलिस में पहले भी हो चुकी है लेकिन इस संबंध में अब पहली बार ही दर्ज हुआ है।