चलती ट्रेन में हार्ट अटैक से युवक की मौत: टॉयलेट गया था, अंदर ही गिर गया; MBBS करने अगले महीने सर्बिया जाने वाला था

नापासर टाइम्स। खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में सोमवार तड़के हार्ट अटैक से 22 साल के एक युवक की मौत हो गई। युवक रामेश्वरम में धार्मिक आयोजन में शामिल होकर परिवार और ग्रुप के साथ चित्तौड़गढ़ में अपने घर लौट रहा था।

जीआरपी पुलिस की मदद से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक अगले महीने MBBS की पढ़ाई करने सर्बिया जाने वाला

था।

रामेश्वरम में भागवत कथा सुनने गए थे

चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाना के हेड कॉन्स्टेबल सांवर सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के सेंथी निवासी अक्षय (22) पुत्र नवीन त्रिवेदी की ट्रेन में मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ से एक ग्रुप रामेश्वरम में चल रही भागवत कथा में शामिल होने वहां गया था। वहां से (आगरा) उत्तर प्रदेश होकर चित्तौड़गढ़ लौट रहे थे। इनके ग्रुप में करीब 30 लोग थे। ग्रुप में अक्षय के माता-पिता और भाई भी शामिल थे। सभी खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से चित्तौड़गढ़ लौट रहे थे।

जीआरपी ने दरवाजा तोड़ कर निकाला सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ पहुंचने से करीब आधा घंटा पहले परिवार ट्रेन से उतरने के लिए अपना सामान समेट रहा था। गंगरार के पास अक्षय टॉयलेट गया था। वहीं पर उसकी तबीयत खराब हुई और वह गिर गया। काफी देर तक अक्षय नहीं लौटा। उसके परिवार वाले चेक करने गए। आवाज देने से अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इतने में सुबह 4.05 बजे ट्रेन के चित्तौड़गढ़ जंक्शन पहुंचने पर परिवार ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। पुलिस वहां पहुंची और टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा तो अक्षय गिरा हुआ मिला। अक्षय को एंबुलेंस से जिला हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।