ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,नही हुई शिनाख्त

    नापासर न्यूज। नापासर रेलवे ट्रैक पर सींथल साइड पर सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की बॉडी मिली है,जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है, नापासर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल खियाराम ने बताया कि सूचना मिलते ही मोके पर पहुँच कर देखा तो करीब 24 वर्षीय एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया, जिसकी धड सर से अलग हो गई थी, युवक के कानो मे बालिया पहनी हुई है, कद लगभग 5.30 फुट है मेहंदी कलर लोवर, धारी दार टीशर्ट पहनी हुई है, पुलिस ने शव को जी आर पी पुलिस के ए एस आई रामगोपाल बिश्नोई के शुपुर्द किया है, नापासर थाने के हेड कांस्टेबल खियाराम ने बताया कि इस संबंध में अगर किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो उक्त नंबर पर सूचित करें, 9460078829,01512762421